भारत सरकार द्वारा हाल ही में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक की अवधि को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि एयर बबल व्यवस्था के जरिए फिलहाल 49 शहरों में अंतरराष्ट्रीय विमानों का आना जाना संभव है. बता दें कि एयर बबल सुविधा के तहत दो देश कुछ खास नियमों व प्रतिबंधों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करते हैं.
मंत्रालय की मानें तो ये इन फ्लाइट्स की बुकिंग एयर इंडिया के अधिकारिक वेबसाइस तथा एयर इंडिया के कार्यालय और ट्रैवल एजेंट के जरिए बुक किए जा सकते हैं. बता दें कि 3 सितंबर के दिन भारत और बांग्लादेश ने एयर बबल समझौते के साथ उड़ानों को शुरू किया है. इसके बाद एयर इंडिया और इंडिगो और घरेलू एयरलाइंस ढाका के लिए उड़ानों का संचालन करेंगी.
भारतीय इन देशों में कर सकते हैं यात्रा
एयर बबल समझौते के तहत भारत बहरीन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, केन्या, कुवैत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल, ओमान, कतर, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, अमेरिका और श्रीलंका में उड़ानों का संचालन कर रहा है.