जौनपुर। वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले गौराबादशाहपुर मार्केट बारी रोड शिव शक्ति मंदिर पर बुधवार को भोजपुरी फिल्म दिशा एक प्रेम कथा का मुहूर्त किया गया। फिल्म के निर्माता विपुल सत्यजीत राय ने भगवान गणेश के प्रतिमा पर नारियल तोड़कर फिल्म का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक नारी परिधान पर पर आधारित है। एक महिला अपनी मान सम्मान को बाहर के खराब मानसिकता के लोगों से कैसे बचाती है या फिल्म में दर्शाया जा रहा है। उन्होंने कहा जौनपुर के कलाकारों को हमेशा हमारे बैनर तले उनके कला को निखारने का मौका देगा। फिल्म में मुख्य भूमिका के रूप में आदित्य ओझा, श्रुति राव, पूजा तिवारी, अनीता सहगल, वसुंधरा, कॉमेडी मटरू, जितेंद्र, आजमगढ़ के संतोष श्रीवास्तव अहम भूमिका निभा रहे हैं। कार्यकारी में विजय मौर्य और प्रोडक्शन को बहुत ही बारीकी से कंट्रोल कर रहे तोषू सिंह, सुशील यादव, वंदे मातरम तिवारी, व मुंबई से आए कैमरामैन जो सारे सीन को बहुत ही अच्छे से कैमरे में शूट कर रहे। कैमरामैन विर्क डायरेक्टर रजनीश चौधरी, डायरेक्टर विकास कुमार हैं। प्रोडक्शन के देखरेख में तोषू सिंह ने एक्टर आशीष माली से बातचीत के दौरान कहा कि 18 दिनों का यह शेड्यूल बना हुआ है। इसके बाद हम लोग मुंबई निकल जाएंगे।