News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मंजू ने हुड्डा के खिलाफ कराया नामांकन; हिसार से सावित्री जिंदल मैदान में, सुरजेवाला के बेटे ने भी भरा पत्र


Haryana Election 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। बचे हुए प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके पास आज आखिरी दिन है। इस बीच कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। दिग्गज उद्योगपति नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल ने हिसार से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके साथ ही कई उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत अजमाने के लिए सभी प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा करने में जुट गए हैं। नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक नामांकन दाखिल नहीं किया है, उनके पास आज आखिरी दिन है।