मऊ

मऊ में महिला सिपाही ने खोया फौजी पति…सङक हादसे में चाचा-भतीजा की मौत


करहां (मऊ)। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के मुहम्मदाबाद गोहना करहां मुख्य मार्ग के सुरहुरपुर के पास रविवार रात्रि लगभग 1 बजे चार पहिया वाहन के धक्के से बाइक सवार चाचा भतीजा की मौत हो गई । घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया । जानकारी के अनुसार रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम याकूबपुर ग्राम सभा के राजस्व गांव खरेवा निवासी चाचा 65 वर्षीय बिरजू एवं भतीजा 32 वर्षीय राज राव उर्फ गुलशन जो रविवार संध्या बाइक से मुहम्मदाबाद गोहना के हाफिजपुर गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे । निमंत्रण के बाद चाचा भतीजा बाइक से अपने घर खरेवा जा रहे थे। जैसे ही यह चाचा भतीजा मुहम्मदाबाद गोहना करहा मुख्य मार्ग के सुरहुरपुर के पास लगभग 1 बजे के आसपास पहुंचे की एक चार पहिया वाहन ने इनके बाइक में धक्का मार दिया। जिससे मौके पर ही यह दोनों सड़क किनारे गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए । इस बीच किसी राहगीर ने इसकी सूचना 108 नंबर एंबुलेंस को दिया । मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को घायल हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया । जहां दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट ने इसकी सूचना कोतवाल शैलेश सिंह को दिया । मौके पर पहुंचे कोतवाल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भिजवा दिया । मृतक राज राव एसएसबी में सिपाही के पद पर तैनात था। जो अपनी पत्नी सीमा देवी जो यूपीपी में सिपाही के पद पर नियुक्त है । दोनों पति-पत्नी सिद्धार्थनगर में तैनात थे । जो बीते 7 नवंबर को छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे और 7 दिसंबर को यह दोनों वापस जाने वाले थे कि इस बीच एसएसबी के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । मृतक जवान अपने पीछे दो पुत्र आरो 4 वर्ष आर्यन 7 वर्ष को छोड़ गया है। घटना की सूचना पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो चला है ।