Latest News उत्तर प्रदेश गोरखपुर

मनीष गुप्ता केस: फरार चल रहे 6 पुलिसकर्मियों में से 2 गिरफ्तार,


  1. गोरखपुर, : कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता की मौत के मामले में निलंबन के बाद से फरार चल रहे छह पुलिसकर्मियों में से दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आज ही इन पुलिसकर्मियों पर घोषित इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर एक लाख की थी। साथ ही, सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखते हुए उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली गई है। पुलिस ने सभी आरोपित पुलिसकर्मियों की फोटो भी जारी किए हैं।

गोरखपुर के होटल में हुई थी मनीष गुप्ता की मौत

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र निवासी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में एक होटल में पुलिस की पिटाई के बाद मौत हो गई थी। आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहे हैं। इन पुलिसकर्मियों पर घोषित इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर एक लाख कर दी गई है। साथ ही, सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखते हुए उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली गई है। पुलिस ने सभी आरोपित पुलिसकर्मियों की फोटो भी जारी की है।