Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मयूर विहार में चलेगा बुलडोजर! फुटपाथ तक हो चुका रेहड़ी-पटरी वालों का कब्जा


पूर्वी दिल्ली। : मयूर विहार फेज-तीन के मुख्य बाजार में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा अतिक्रमण लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। अतिक्रमण के कारण 60 फुट चौड़ी सड़क आधी रह गई है। दुकानदारों ने फुटपाथ पर भी अपना सामान सजा रखा है।

सड़क के दोनों ओर रेहड़ी-पटरियां और फुटपाथ पर स्टाल लगने से लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो चुका है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अतिक्रमण की वजह से फुटपाथ पर चलने के लिए इंच भर भी जगह नहीं मिलती है। जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती है। अधिक दबाव बनाने के बाद केवल खानापूर्ति के लिए कार्रवाई कर देते हैं।

दिल्ली के मयूर विहार स्थित फेज-तीन के मुख्य बाजार में आए दिन अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। जिससे यहां रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय वासियों को फुटपाथ पर चलने के लिए इंचभर भी जगह नहीं मिलती है। सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हुआ है। ऐसे में प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

समय पर ऑफिस या काम पर जाने में होती है दिक्कत

मयूर विहार फेज-तीन के मुख्य बाजार के नजदीक पॉकेट ए-1, 2, 3, बी-7, 8 सहित अन्य सोसायटियां बनी हुई हैं। इनमें रहने वाले निवासियों का कहना है कि समय पर ऑफिस या काम पर पहुंचने के लिए हमें आधे से पौन घंटा पहले निकलना पड़ता है।