Post Views:
697
नई दिल्ली: महंगाई ने एक बार फिर से आम लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। 1 दिसंबर को ही LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए का इजाफा हुआ। वहीं अब सरसों के तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं।
देश की राजधानी दिल्ली में 1 दिसंबर 2020 को सरसों के तेल की कीमत 136 रुपए प्रति लीटर थी, वहीं 1 दिसंबर 2021 को दिल्ली में सरसों का तेल 203 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है।
इसलिए बढ़ रहे हैं सरसों के तेल के दाम
बता दें कि देश में खाद्य तेलों का ज्यादातर हिस्सा आयात किया जाता है। केंद्र सरकार ने खाद्य तेलों की कीमतों में कमी लाने के लिए बेसिक ड्यूटी घटा दी थी, इसमें कच्चे पाम ऑयल, कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल आदि शामिल थे।
इसके अलावा खाद्य तेलों के दाम काबू में रखने के लिए पाम ऑयल, सूरजमुखी का तेल और सोयाबीन के तेल पर लगनेवाले आयात शुल्क को भी ठीक किया था, इसका असर कीमतों पर नजर आया लेकिन बहुत ज्यादा असर दाम कम होने पर नजर नहीं आया।