- नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से तीन कृषि कानूनों को संसद के चालू सत्र में रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि सरकारों को किसानों के प्रति अहंकारी होने के बजाय संवेदनशील व उनका हमदर्द होना चाहिए। बसपा प्रमुख ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘किसानों के प्रति सरकारों को अहंकारी ना होकर संवेदनशील व हमदर्द होना चाहिए। किन्तु दुःख यह है कि तीन कृषि कानूनों को रद्द करने को लेकर काफी लंबे समय से किसान यहां आंदोलित हैं। उन्होंने कहा, अब ये किसान जंतर-मंतर पर ‘संसद’ लगाए हैं, केन्द्र चालू सत्र में ही इन कानूनों को रद्द करे। बसपा की यह मांग।
गौरतलब है कि पिछले आठ महीनों से भीषण सर्दी-गर्मी और बरसात झेल रहे प्रदर्शनकारी किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की अपनी मांग को लेकर बृहस्पतिवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे। जहां से कुछ ही दूरी पर स्थित संसद में मानसून सत्र चल रहा है। किसानों ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की है।