Latest News मिर्जापुर राष्ट्रीय लखनऊ

मीरजापुर: हाईवे पर सुबह की सैर करने गए तीन लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौके पर मौत, एक ने अस्‍पताल में तोड़ा दम


मीरजापुर। वाराणसी मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुनार रेलवे क्रॉसिंग के सामने सुबह की सैर करने गए तीन लोगों को ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे व्यक्ति की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

गुरुवार की सुबह रोजाना की भांति उस्मानपुर निवासी 70 वर्षीय शुकालु यादव , 56 वर्षीय लाल बहादुर वर्मा व 55 वर्षीय लल्लन वर्मा घर से टहलने के लिए हाईवे पर गए थे।

 

सुबह सवा पांच बजे तीनों टहलने के बाद वापस घर की ओर आ रहे थे उसी समय वाराणसी से मीरजापुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया और मीरजापुर की ओर भाग निकला।

 

हादसे में लालबहादुर वर्मा व शुकालू यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल लल्लन वर्मा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।