मुंबई में बारिश के चलते स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ते जा रही है। रात भर हुई लगातार बारिश के कारण शहर के अलग-अलग हिस्सें में कई घटनाएं देखने को मिली जिनमें 32 लोगों के मौत की खबर के साथ 6 लोग घायल हो गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा कि मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में अगले 24 घंटे में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए हमने रेड अलर्ट जारी किया है। बीते दिनों मुंबई के उपनगरीय इलाके नवी मुंबई में बाढ़ के पानी में फंसे 120 लोगों को फायर विभाग की टीम ने बचाया है।मुंबई मौसम विभाग के जयंत सरकार ने कहा कि ‘‘मुंबई मेट्रोपोलिटन क्षेत्र में अगले 24 घंटे में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, इसलिए हमने रेड अलर्ट जारी किया है। 20 जुलाई 2021 से लेकर 23 जुलाई 2021 तक हमने ऑरेंज में रखा है, इस दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होगी। जानकारी के लिए आपके बतादें कि बीते दिनो पिछले 24 घंटे की अवधि में सबसे अधिक 90.65 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि द्वीप शहर में 48.88 मिमी बारिश और पश्चिमी उपनगरों में 51.89 मिमी बारिश हुई। सोमवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इससे पहले मुंबई के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत अधिक बारिश का पूर्वानुमान लगाया था।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक उत्तर भारत में भारी बारिश हो सकती है,जबकि पश्चिमी क्षेत्रों में 23 जुलाई तक बादल बरसेंगे। इसके साथ ही बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने के बाद उत्तरी क्षेत्र सहित देश के कई हिस्सों में अगले छह-सात दिनों में भारी बारिश होगी तो वहीं मानसून का सबसे ज्यादा प्रभाव दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के क्षेत्रों में दिखाई देगा।