पटना

मुजफ्फरपुर: आपराधिक वारदात को अंजाम देने जुटे पाँच संदिग्ध आये पुलिस गिरफ्त में


दो लोडेड देशी कट्टा, एक लोडेड देशी पिस्तौल, डबल मैगजीन, पाँच बाइक, नौ मोबाइल बरामद 

मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भीखनपुर गांव एन एच  77 से सटे लीची बागान में आपराधिक वारदात अंजाम देने की नीयत से जुटे संदिग्धों की सूचना पर अहियापुर थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में पाँच अपराध कर्मियों को दबोचा गया।

छानबीन के दौरान संतोष कुमार पिता नागेंद्र राय सिमराहा बासुदेव और अजीत कुमार पिता उपेंद्र राय, शहबाजपुर हथौड़ी, के पास से एक एक लोडेड देशी कट्टा एवं विवेक कुमार पिता क कुमोद राय, सिमराहा बासुदेव अहियापुर के पास से एक देशी पिस्तौल तथा दो लोडेड मैगजीन की बरामदगी की गई।

वहीं पुलिस का दावा है कि स्थल से सोनू कुमार पिता बच्चा लाल राय सिमराहा बासुदेव एवं बच्चू कुमार पिता मोहन राय शाहबाजपुर हथौड़ी को भी गिरफ्तार किया गया। स्थल से पुलिस ने बगैर नंबर के पाँच बाइक बरामद करने का दावा किया है साथ ही नौ मोबाइल भी जब्त की गई है जिसमें दो मोबाइल छीनी गई बतायी जा  रही है।

इस संबंध में मंगलवार को बुलाई गयी प्रेस वार्ता में वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने  जानकारी देते हुए बताया कि अहियापुर थाना पुलिस की तत्परता से अपराधियों को घटना अंजाम देने के पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद और अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।