Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

मूसलाधार बारिश से मुंबई पानी-पानी,


  • नई दिल्ली,। मानसून अब पूरे भारत को कवर कर चुका है जिसके प्रभाव में देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। बारिश से देशभर में मौसम सुहाना हो गया है। हालांकि, कई राज्यों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं तो कहीं-कहीं बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज अधिक बारिश होने की संभावना हैं। वहीं, 18 से 20 जुलाई के दौरान इन क्षेत्रों में भारी से बहुत अधिक बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि आज उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों को छोड़कर उत्तर भारत में शुक्रवार को मौसम शुष्क बना रहेगा। मानसून की बारिश आज बिहार, यूपी, दिल्ली, झारखंड समेत पूरे भारत में न के बराबर देखने को मिलेगी। हालांकि कुछ स्थानों पर हल्कि बारिश से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। लेकिन 18,19 और 20 जुलाई को बिहार, उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान व गुजरात में भारी बारिश का दौर शुरू हो जायेगा। मुंबई में बीतें दिनो से लगातार चल रही जोरदार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है। दिल्ली में रविवार को भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं तेज हवाओं को देखते हुए राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग का अनुमान है कि 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार वाली हवाओं के साथ दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। दिल्ली के लोगों के लिए मानसूनी मौसम अब पूरी तरह से शुरू हो चुका है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच हल्की बरसात होगी।