नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने यूपी की सात सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। बीजेपी ने फूलपुर से प्रवीण पटेल, प्रयागराज से नीरज त्रिपाठी, मैनपुरी से जयवीर सिंह, कौशांबी से विनोद सोनकर, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बी. पी. सरोज और गाजीपुर से पारस नाथ राय को चुनावी मैदान में उतारा है।