Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

‘यार तेरा गैंगस्टर है जानी’, Baba Siddique पर गोली चलाने वाला शिवा कौन है?


 नई दिल्ली। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) पर गोली चलाने वाला शिवकुमार गौतम (shivkumar Gautam) उर्फ शिवा फरार है। खुद को गैंगस्टर कहने वाले शिवा को लेकर कई जानकारी पुलिस को हाथ लगी है। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गंदारा गांव का रहने वाले शिवा के इंस्टाग्राम हैंडल से कई जानकारियां भी सामने आई है।

 बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) पर गोली चलाने वाले शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा को लेकर कई जानकारी सामने आई है। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गंदारा गांव का रहने वाला शिवा नौकरी करने के लिए पुणे गया था। धर्मराज कश्यप भी उसके साथ रहता था। शिवा के पिता मजदूरी करते हैं। एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास नहीं मिला है।

कुछ दिनों पहले उसने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था। पोस्ट में एक फोटो अपलोड करते हुए उसने लिखा था,”यार तेरा गैंगस्टर है जानी।” वहीं, एक दूसरे पोस्ट में लिखा था,”ये उम्र सुधरने की नहीं, बिगड़ने की है…। मुश्किल तो यह है कि मैं अभी ठीक तरह से बिगड़ा भी नहीं।”