Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

यूपी : CM योगी के आदेश पर म‍िलावटखोरों के खि‍लाफ सख्‍त कदम


लखनऊ। अब खाद्य पदार्थों में मिलावट के साथ-साथ रोग फैलाने वाले बैक्टीरिया व फंगस की भी जांच की जाएगी। किन कारणों से फूड प्वाइजिनिंग (खाद्य विषाक्तता) हुई इसका पता चल सकेगा। अभी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की प्रयोगशालाओं में केमिकल जांच में इसका पता नहीं चलता। ऐसे में अब माइक्रोबायोलाजी जांच शुरू की जाएगी और उसके माध्यम से इसका पता लगाया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अभी हाल ही में बिजनौर में कुट्टू का आटा खाने के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए थे। अब आगे माइक्रोबायोलाजी जांच के माध्यम से सूक्ष्म से सूक्ष्म बैक्टीरिया फंगस व वायरस इत्यादि की जांच से यह पता चल सकेगा कि किन कारणों से संक्रमण फैला।

यह जांच अगले महीने से लखनऊ व मेरठ की प्रयोगशालाओं में शुरू की जाएगी। आगे वाराणसी में भी यह जांच शुरू होगी। अभी शुरुआत में डिब्बा बंद शिशु आहार, डिब्बा बंद खाद्य पदार्थों, जंक फूड और बोतल बंद पानी की जांच की जाएगी। आगे इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।