- बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष एक बार फिर लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं. बीएल संतोष यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में आ रहे हैं.
लखनऊ. यूपी में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सत्ताधारी दल बीजेपी ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष एक बार फिर लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं. बीएल संतोष 21-22 जून को दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर चुनाव की रणनीति बनाएंगे.
इससे पहले बीएल संतोष 31 मई को तीन दिवसीय दौरे के लिए लखनऊ आए थे. उन्होंने योगी सरकार के मंत्रियों से अलग-अलग बैठक की थी. संतोष ने पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारियों के अलावा सांसद और विधायकों के साथ भी बैठक की. बीजेपी राज्य मुख्यालय पर बैठक में शामिल होने वालों में सांसद कौशल किशोर, मंत्री स्वाति सिंह, ब्रजेश पाठक, मोहसिन रजा, आशुतोष टंडन, विधायक नीरज बोरा, एमएलसी बुक्कल नवाब शामिल थे. इनके अलावा संगठन महामंत्री सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे.
उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश द्विवेदी, राज्यमंत्री गुलाबो देवी समेत अन्य मंत्रियों से भी अलग-अलग बंद कमरे में बात की थी. बीएल संतोष ने बैठक में सरकार के कामकाज का फीडबैक लिया. इसके साथ ही उन्होंने विभाग के कामकाज का फीडबैक भी लिया.