Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी में जमीन हड़पने के मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज


उत्तर प्रदेश पुलिस ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत 18 अन्य के खिलाफ कथित रूप से जमीन हड़पने का मामला दर्ज किया है।पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जानकीपुरम थाने में दर्ज प्राथमिकी में इंदल कुमार रावत, उनकी पत्नी, बेटे भाई के नाम हैं। पुलिस ने मामले में 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से 7-8 लोगों का नाम नहीं है।

लखनऊ के मड़ियाओं गांव की एक महिला ने आरोप लगाया था कि 8 अगस्त को आरोपी उनके घर पर हमला करने की नीयत से आया उनके परिवार वालों को जबरन घर से निकालने की कोशिश की।

जब पड़ोसी उनके घर के पास जमा हो गए, तो महिला ने कहा कि पूर्व विधायक उनके साथी उन्हें गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए।