Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

यूपी में वोटिंग के दौरान सीतापुर में बवाल सुबह 11 बजे तक 27.12 फीसदी मतदान


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के साथ ही ददरौल विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच निर्वाचन क्षेत्र के 2,47,47,027 मतदाता 130 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, इनमें 16 महिलाएं शामिल हैं। कन्नौज सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, उन्नाव से साक्षी महाराज समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पढ़ें वोटिंग का लाइव अपडेट…

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting in Hindi:

13 May 20241:04:07 PM

कानपुर: मतदान और गर्मी के चलते जीटी रोड पर पसरा सन्नाटा

 कानपुर: मतदान और गर्मी के चलते जीटी रोड पर पसरा सन्नाटा

कानपुर: मतदान और गर्मी के चलते जीटी रोड पर पसरा सन्नाटा

13 May 202412:40:01 PM

सीतापुर में वोटिंग के दौरान मतदाताओं व पुलिसकर्मियों में बहस

सीतापुर के कजियारा व इस्माइलपुर बूथ पर वोट डालने को लेकर मतदाताओं व पुलिसकर्मियों में बहसबाजी हुई पुलिस को लाठी भी चलानी पड़ी, पांच लोगों को कोतवाली लाया गया। हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई।

13 May 202412:15:40 PM

सीतापुर: 11 बजे तक का मतदान इनपुट

सीतापुर: सुबह सुबह मतदाताओं में उत्साह अच्छा दिख रहा है। 11 बजे तक जिले का मत प्रतिशत 29.26 प्रतिशत हो गया।तहसीलवार महोली 28.80, सीतापुर 27.07, हरगांव 30.71, लहरपुर 28.14, बिसवा 29.13, सेवता 31.94, महमूदाबाद 30.50, मिश्रिख 28.41 प्रतिशत रहा।

13 May 202411:58:57 AM

समय- सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग की डिटेल

समय- सुबह 11 बजे तक

जिले का नाम- वोटिंग प्रतिशत

शाहजहांपुर- 25.05
लखीमपुर खीरी- 29.20
धौरहरा- 29.79
सीतापुर- 29.29
हरदोई- 27.12
मिश्रिख- 27.23
उन्नाव- 27.09
फर्रूखाबाद- 27.88
इटावा- 24.68
कन्नौज- 29.90
कानपुर- 21.36
अकबरपुर- 25.60
बहराइच- 28.63

औसत- 27.12

13 May 202411:37:13 AM

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting

चाचा नेहरू अस्पताल में बने बूथ पर 92 वर्षीय पिता छोटेलाल को लेकर मतदान के लिए पहुंचे बेटे रजनीश। बुजुर्ग मतदाता छोटेलाल ने कहा कि वे लंबे समय तक पुलिस सेवा में कार्यरत रहे मतदान का पर्व देश के गौरव का पर्व है इसमें शामिल होकर खुशी हो रही है। हर बार उत्साह पूर्वक मतदान का सहभागी बन। समाज को मतदान के पर्व में शामिल होना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।

13 May 202411:35:05 AM

मतदान को लेकर लिखा रोचक स्लोगन

मतदान को लेकर लिखा रोचक स्लोगन

कानपुर के इंदिरा नगर में एक दुकान के बाहर मतदान को लेकर लिखा रोचक स्लोगन

13 May 202411:34:02 AM

‘इस बार 400 पार’ को बताया हार का नारा

कानपुर: छावनी विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने जाजमऊ के डीटीएस इंटर कॉलेज में परिवार के साथ किया मतदान। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के 400 पार के नारे को गलत बताया। वह बोले कि जनता ने बीजेपी के नारे को बदल कर 400 हार कर दिया है। साथ ही बोला कि उन्होंने लोकतंत्र को बचाने के लिए परिवार के साथ वोट किया है।

13 May 202411:33:06 AM

उन्नाव में मतदान प्रतिशत प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक

 लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024

उन्नाव में मतदान प्रतिशत प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक
27.09%

13 May 202411:32:05 AM

भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी

भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी

लखीमपुर : निघासन में अपने बनवीरपुर पोलिंग बूथ पर वोट डालकर निशान दिखाते भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी

13 May 202411:30:31 AM

कानपुर में 11 बजे तक मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी अपडेट 13 मई 2024 कानपुर नगर।
11:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत
कानपुर लोकसभा- 21.36 %
अकबरपुर लोकसभा-25.63 %

13 May 202410:42:30 AM

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting

 उन्नाव में 9 बजे तक 11.85 प्रतिशत मतदान

फर्रूखाबाद में 9 बजे तक 13.15 प्रतिशत मतदान

इटावा में 9 बजे तक 7.06 प्रतिशत मतदान

कन्नौज में 9 बजे तक 14.23 प्रतिशत मतदान

कानपुर में 9 बजे तक 7.84 प्रतिशत मतदान

अकबरपुर में 9 बजे तक 12.16 प्रतिशत मतदान

13 May 202410:41:48 AM

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting

UP Lok Sabha Election Phase 4 Voting

शिवाजी इंटर कालेज केशव नगर आदर्श मतदान केंद्र के बाहर भाजपा के बस्ते पर बैठे पूर्व जिलाध्यक्ष कौशल किशोर दीक्षित, राजेन्द्र अवस्थी व अन्य।

13 May 202410:40:09 AM

अकबरपुर लोकसभा का मतदान प्रतिशत पिछले बार की अपेक्षा बढ़ा:

अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में सुबह से मतदान की रफ्तार अच्छी रही। मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाता पहुंचते रहे और कतार में खड़े होकर मतदान किया। पिछली बार की अपेक्षा इस बार शुरुआती दो घंटे में मतदान प्रतिशत अधिक रहा। वर्ष 2019 में अकबरपुर लोक सभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक मतदान 8.40 प्रतिशत हुआ था। इस बार शुरुआती सुबह के दो घंटे का वोटिंग प्रतिशत बढ़कर 12.7 रहा।

13 May 202410:39:48 AM

कानपुर: सुबह दगा दे गई 40 ईवीएम

कानपुर: सुबह मतदान शुरू होने पर 40 ईवीएम खराब हो गईं। इससे मतदान बाधित रहा। पनकी गंगागंज, बिठूर, कल्याणपुर में सबसे ज्यादा ईवीएम खराब हो गईं। गोविंदनगर- 2, आर्यनगर 2, किदवईनगर 5, कैंट 2, बिठूर 4, कल्याणपुर 4, महाराजपुर 11, घाटमपुर 5, बिल्हौर में 5 ईवीएम खराब हो गईं। वहीं 37 वीवीपैट भी खराब हो गईं।

13 May 202410:26:47 AM

सपा ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप

समाजवादी पार्टी ने कन्नौज लोकसभा सीट के तिर्वा में बूथ संख्या 475, 476, 477, 478 में फर्जी मतदन का आरोप लगाया है। सपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कहा- भाजपा के चेयरमैन सहित कई सारे कार्यकर्ता बूथ के अंदर घुस गए है, कर रहे फर्जी मतदान।

13 May 202410:09:55 AM

इन नंबर्स पर कर सकते हैं गड़बड़ी की शिकायत

मतदान से संबंधित शिकायत प्रदेश स्तर पर टोल फ्री नंबर – 18001801950 और जिला स्तर पर 1950 पर काल कर कराई जा सकेगी दर्ज।

13 May 20249:49:38 AM

यूपी के चौथे चरण की 13 सीटों में मतदान:

यूपी के चौथे चरण की 13 सीटों में मतदान:

सबसे कम मतदान शाहजहांपुर (करीब 6 प्रतिशत)
सर्वाधिक मतदान सीतापुर और कन्नौज (14 प्रतिशत पार)

13 सीटों पर औसत मतदान 11.67 प्रतिशत है।

13 May 20249:45:03 AM

बहराइच में सुबह 9:00 बजे तक 14.20 % मतदान

बहराइच में सुबह 9:00 बजे तक 14.20 % मतदान

13 May 20249:44:36 AM

हरदोई में 12 तो मिश्रिख में 13 प्रतिशत वोटिंग

हरदोई। हरदोई 31 सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र हरदोई के लिए सोमवार की सुबह 7:00 से शुरू हुए मतदान में हरदोई लोकसभा क्षेत्र में 9:00 बजे तक 12.23 प्रतिशत वोटिंग हुई वहीं 32 सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र मिश्रिख में 13.7% वोटिंग हुई है।

13 May 20249:36:08 AM

एटा में प्रातः 09बजे तक मतदान प्रतिशत

 लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जनपद एटा में प्रातः 09बजे तक मतदान प्रतिशत

103 अलीगंज विधानसभा ( Farrukhabad PC) में मतदान प्रतिशत

09 बजे तक – 13.89 प्रतिशत

13 May 20249:35:28 AM

कानपुर : मतदान नौ बजे तक

 कानपुर : मतदान नौ बजे तक

कानपुर लोकसभा क्षेत्र- 9.95 %
अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र-12.17%

13 May 20249:30:47 AM

जितिन प्रसाद भी परिवार के साथ मतदान के लिए पहुंचे।

जितिन प्रसाद भी परिवार के साथ मतदान के लिए पहुंचे।

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद भी परिवार के साथ मतदान के लिए पहुंचे।

13 May 20249:29:14 AM

Shahjahanpur: विधानसभावार प्रतिशत नौ बजे तक

Shahjahanpur: विधानसभावार प्रतिशत नौ बजे तक

कुल मतदान प्रतिशत : 12.35
ददरौल : 12.88
नगर : 10.08
कटरा 12.62
तिलहर 12.56
पुवायां 12.81
जलालाबाद : 12.11

13 May 20249:11:21 AM

शाहजहांपुर में नौ बजे तक 12.35 प्रतिशत मतदान

शाहजहांपुर में सुबह नौ बजे तक 12.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। इलाके में सुरक्षा का जबरदस्त इंतजाम है।

13 May 20248:58:53 AM

दांव पर अखिलेश यादव की साख

चौथे चरण में कन्नौज से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैदान में हैं, उन्हें भाजपा के सुब्रत पाठक चुनौती दे रहे हैं।

13 May 20248:53:51 AM

सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम

चुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। अर्धसैनिक बलों को स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दी गई है। मतदान पर नजर रखने के लिए तीन विशेष प्रेक्षक, 13 सामान्य प्रेक्षक, नौ पुलिस प्रेक्षक और 17 व्यय प्रेक्षक तैनात हैं। इसके अलावा 2250 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 287 जोनल मजिस्ट्रेट और 2920 माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात हैं। 50 प्रतिशत मतेदय स्थलों (14,126 पोलिंग बूथ) पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था के साथ ही 5420 बूथों पर वीडियोग्राफी की जाएगी।

13 May 20248:40:10 AM

यूपी में 4715 संवेदनशील बूथ

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने रविवार को मीडिया को बताया कि चौथे चरण के मतदान के लिए 26,588 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें 4,715 संवेदनशील हैं।

13 May 20248:37:17 AM

हरदोई में उत्साह के साथ शुरू हुआ मतदान

हरदोई। लोकसभा चुनाव के लिए शुरू हुए मतदान में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है। शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर भले ही ज्यादा भीड़ न दिख रही हो लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन लग गई हैं और उत्साह पूर्ण मतदाता मतदान कर रहे हैं।

13 May 20248:33:00 AM

सहकारिता मंत्री ने किया मतदान

सहकारिता मंत्री ने किया मतदान

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने अपनी पत्नी प्रिया राठौर के साथ एसपी इंटर कालेज में बने बूथ पर किया मतदान।

13 May 20248:16:08 AM

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने किया मतदान

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश सरकार में वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने चौक स्थित डोरेमान स्कूल में बने बूथ पर किया मतदान।

13 May 20248:14:57 AM

देर से चली ईवीएम तो लोगों ने किया विरोध

देर से चली ईवीएम तो लोगों ने किया विरोध

प्रेमनगर स्कूल के बूथ नंबर 180 में 10 मिनट बाद ईवीएम मशीन चली। वहां पर मौजूद लोगों ने विरोध किया।

13 May 20248:12:50 AM

मतदाताओं को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

अनवरगंज के बूथ संख्या 243 और 245 में प्रवेश और बाहर निकालने के लिए एक ही रास्ता बना है जिसके कारण बूथ के अंदर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई है। मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

13 May 20247:46:04 AM

कन्नौज में सर्वाधिक प्रत्याशी मैदान में

कन्नौज में सर्वाधिक 15 और इटावा में सबसे कम सात प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। पिछले चुनाव में सभी 13 सीटें भाजपा की झोली में गई थीं। 2019 में इन सीटों पर 58.67 प्रतिशत वोट पड़े थे।

13 May 20247:24:40 AM

लोकसभा चुनाव का मतदान शुरू, बूथों पर लगी कतार

जागरण संवाददाता, बहराइच। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सोमवार की सुबह से बूथों पर मतदाता पहुंचने लगे। 880 मतदान केंद्रों के 1885 बूथों पर सुबह सात बजे से माकपोल के साथ ही मतदान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पीठासीन अधिकारी मतदाताओं के पहचान पत्रों की जांच के बाद वोट डालने दे रहे थे। इसके लिए सभी मतदान केंद्रों के बाहर विभिन्न राजनीतिक दलों ने मतदाताओं की सुविधा के लिए काउंटर लगा रखे हैं।

मतदाताओं की सुविधा के लिए केंद्र पर बीएलओ भी मौजूद थे। जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी के साथ ही सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय व पुलिस प्रेक्षक केवीवीएस सुब्बारेड्डी केंद्रों का जायजा लेते रहे। चुनाव में भाजपा, सपा, बसपा समेत कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं।

13 May 20247:14:09 AM

यूपी की सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू

Kanpur Voting: उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है।

13 May 20247:01:46 AM

सीएम योगी ने की वोट की अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान की अपील की। उन्होने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कहा- सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि विरासत और विकास के लिए, देश की सुरक्षा व सम्मान के लिए, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की संकल्पना के लिए मतदान अवश्य करें।

आपका एक-एक वोट निर्णायक है।

याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान!

13 May 20246:58:33 AM

13 सीटों पर 130 प्रत्याशी मैदान में

शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच निर्वाचन क्षेत्र के 2,47,47,027 मतदाता 130 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे, इनमें 16 महिलाएं हैं।

13 May 20246:50:03 AM

पीएसी की 44 व सीएपीएफ की 239 कंपनियां की गई तैनात

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण को लेकर सोमवार को होने वाले मतदान में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए पुलिस के 1.19 लाख से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही पीएसी की 44 व सीएपीएफ की 239 कंपनियां भी लगाई गईं हैं।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि 13 सीटों पर होने वाले मतदान में 8209 निरीक्षक व उप निरीक्षकों की तैनाती की गई है। इसी प्रकार 65,500 मुख्य आरक्षी व आरक्षियों को विभिन्न मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है। होमगार्ड के 45976 जवान, 10788 ग्राम चौकीदार व 915 पीआरडी के जवानों को भी चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि खीरी व बहराइच की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 36 नाके, इटावा की सीमा पर पांच व 13 जिलों में 340 नाकों के अलावा प्रदेश में 2192 नाके लगाए गए हैं। वहीं, फ्लाइंग स्क्वायड की 525 टीमें, एसएसटी की 465 व क्यूआरटी की 51 टीमों को लगातार निगरानी के लिए तैनात किया गया है।

13 May 20246:38:37 AM

कन्नौज में कड़ी टक्कर

कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में सपा मुखिया अखिलेश यादव और भाजपा के सुब्रत पाठक में जबरदस्त टक्कर होगी।

13 May 20245:50:27 AM

उत्तर प्रदेश में सुबह 7 बजे से वोटिंग होगी शुरू

उत्तर प्रदेश में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंध की गई है।

12 May 20249:53:32 PM

Lakhimpur Seat: तीन जोन में बांटा गया कस्ता क्षेत्र, जिले में 312949 मतदाता

लखीमपुर। लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक व निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन ने सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। कस्ता विधानसभा क्षेत्र को 3 जोन में बांटा गया है। जिसमें 21 सेक्टर है। एसडीएम विनीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि 13 मई को होने वाले मतदान में कुल 312949 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 166739 पुरुष, 146199 महिला मतदाताओं के साथ 11 अन्य वोटर भी शामिल हैं।

12 May 20249:49:27 PM

Kannauj Seat: 19 लाख मतदाताओं के भरोसे प्रत्याशियों की किस्मत

कन्नौज। लोकतंत्र के महापर्व पर आज लोकसभा के 19 लाख मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सांसद को चुनकर संसद तक भेजेंगे। इसका परिणाम चार जून को तय होगा कि किस प्रत्याशी का सफर दिल्ली तक जाएगा। इसके लिए युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक मतदान करने के लिए उत्साहित है। निर्वाचन ने भी शांत पूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।