Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

यूपी से अब एमपी का सफर होगा आसान, 22 करोड़ की लागत से बनेंगे 9 पुल; योगी सरकार ने दी मंजूरी


बांदा। जिले की चारों विधानसभाओं में आवागमन में हो रही समस्या को देखते हुए मंत्री समेत तीनों विधायकों ने पुल निर्माण के प्रस्ताव शासन को भेजे थे। जिसमें से सदर समेत तिंदवारी, नरैनी व बबेरू विधानसभाओं में नौ पुलों की मंजूरी मिली है। यह लघु पुल 22 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जाएंगे।

बांदा जिले में आवागमन की समस्याओं को दूर करने के लिए 9 नए पुलों के निर्माण को मंजूरी मिली है। इन पुलों के बनने से करीब 8 लाख से अधिक आबादी को आवागमन में सुविधा होगी। इनमें से एक पुल खुरहंड से गिरवां गोहड़िया होते हुए स्योढ़ा घाट (मध्य प्रदेश सीमा) तक बनेगा जिससे यूपी से एमपी का सफर भी आसान होगा।

इनके बनने से करीब आठ लाख से ज्यादा आबादी को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसमें सदर विधान सभा क्षेत्र में खुरहंड से गिरवां गोहड़िया होते हुए स्योढ़ा घाट (मध्य प्रदेश सीमा) तक मार्ग के किमी दस में लघु सेतु के निर्माण से यूपी से एमपी का सफर भी आसान होगा।

जिले में नौ पुलों को मंजूरी

बांदा जिले के कई स्थानों का सफर जल्द सुगम होगा। खास कर वर्षा काल में उफनाए रपटों में होने वाली दिक्कतों और होने वाली घटनाओं से निजात मिलेगी। जिले में नौ पुलों के बनने से एक स्थान से दूसरे कस्बे जाने का आवागमन तो आसान होगा।