Post Views:
700
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में फिर से जीत के परचम लहराने के लिए भाजपा जोरों शोरों से तैयारियां कर रही है। इसी कड़ी में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने 350 प्लस सीट जीतने का दावा किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस वक्त राज्य की कोई भी दूसरी पार्टी बीजेपी को चैलेंज करने की स्थिति में नहीं है।
सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने लोगों के लिए जो काम किया है, उन कामों से उनकी पार्टी के नेताओं को आत्मविश्वास मिला है। अपने इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष मोहम्मद अली जिन्ना का जिक्र करके चुनाव में ध्रुवीकरण करना चाहता है। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी का ‘इलेक्शन टूरिज्म’ राज्य में कांग्रेस को जिता नहीं पाएगा।