लखनऊ, । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री आवास पर जारी है। दोपहर 12 बजे बैठक शुरु हो गई थी। जो अभी तक जारी है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। कृषि, उच्च शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, पर्यटन समेत कई विभागों के हैं प्रस्ताव योगी कैबिनेट के सामने रखे गए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र खत्म होने के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक है।
