Uncategorized

रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को BJP ने यूं ही नहीं दिया जामनगर से टिकट


नई दिल्ली, गुजरात चुनाव (Gujarat Vidhansabha Election 2022) के मद्देनजर आज भाजपा ने 182 में से 160 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। कई दौर की मैराथन बैठकों के बाद भाजपा ने इन नामों की घोषणा की है। उम्मीदवारों की सूची में एक नाम ऐसा रहा जिसने सबका ध्यान खींचा। वो था क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) का। रिवाबा को जामनगर नॉर्थ से टिकट मिली है, लेकिन उन्हें यहां से भाजपा ने ऐसे ही नहीं उतारा है। इसके पीछे भी पार्टी ने बड़ी चाल चली है। आइए जानें क्या है इसके पीछे का कारण और रिवाबा के जीवन की कहानी।

जामनगर से है खास नाता

रिवाबा का जामनगर से खास नाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि वे जन्म से ही राजकोट और जामनगर में ही सबसे ज्यादा समय बिताती रही हैं। रवींद्र जडेजा की बहन भी जामनगर में महिला कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही है और यहां उनकी अच्छी साख है। माना जा रहा है कि भाजपा ने उनका तौड़ निकाला है। रिवाबा के पिता भी एक बड़े अद्योगपति हैं और राजकोट में ही बड़ा कारोबार संभालते हैं।

jagran

करणी सेना में भी कर चुकी काम

रिवाबा ने वर्ष 2019 में लोक सभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उस दौरान उसकी और पति रवींद्र जडेजा की प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक फोटो भी खूब वायरल हुई थीं। बता दें कि रिवाबा इससे पहले करणी सेना की भी सदस्य रह चुकी है। वो सौराष्ट्र से करणी सेना की अध्यक्ष रह चुकी है।

jagran

2016 में रवींद्र जडेजा से हुई शादी

jagran

रिवाबा की शादी वर्ष 2016 में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा से हुई थी। रिवाबा का जन्म राजकोट में ही हुआ था और उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी का काम भी वहीं है। रिवाबा पढ़ाई में भी किसी से कम नहीं थी और उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।