Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत, जमानत पर सुनवाई 25 अगस्त तक के लिए सुरक्षित


  • साइबर सेल जिस केस की जांच कर रही थी उस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज कुंद्रा को अंतरिम राहत दी है. कोर्ट ने जमानत की सुनवाई 25 अगस्त तक के लिए सुरक्षित कर ली है.

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली है. साइबर सेल जिस केस की जांच कर रही थी उस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज कुंद्रा को अंतरिम राहत दी है. कोर्ट ने जमानत की सुनवाई 25 अगस्त तक के लिए सुरक्षित कर ली है.

आपको बता दें कि राज कुंद्रा अभी पॉर्न वीडियो बनाने और उसे स्ट्रीम करने के मामले में जेल में हैं. साइबर सेल का मामला इससे अलग है. इस मामले की जांच पिछले साल से महाराष्ट्र साइबर सेल कर रही है. ये मामला 2020 का है. साइबर सेल ने ही FIR दर्ज किया था जिसके कुंद्रा आरोपी हैं. इस मामले में कुंद्रा का बयान भी दर्ज हुआ था.

इस मामले में हाट्शॉट भी एक आरोपी है इसी मामले में कुंद्रा ने सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल एप्लिकेशन फ़ाइल की थी.