- लखनऊ,: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डीआरडीओ और एचएएल द्वारा द्वारा स्थापित कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों का दौरा किया। राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ के हज हाउस में बनाए गए कोविड अस्पताल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से यहां 255 बेड का कोविड अस्पताल बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी में कोविड 19 से संबंधित मामलों का नियंत्रण करने में जितनी तत्परता दिखाई है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
DRDO और HAL ने मिशन मोड पर तैयार किया कोविड अस्पताल
राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर गंभीर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को रिसीव करने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। राजनाथ सिंह डीआरडीओ द्वारा बनाए गए अस्पतालों का जायजा लेने पहुंचे हैं। उन्होंने एयरपोर्ट के गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के साथ बैठक की। लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की पहल पर डीआरडीओ और एचएएल ने लखनऊ में मिशन मोड पर कोविड अस्पताल तैयार किया है।