Latest News नयी दिल्ली राजस्थान

राजस्थान: गहलोत कैबिनेट के विस्तार और फेरबदल की कवायद तेज,


  • जयपुर. अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल (Gehlot cabinet expansion-reshuffle) की कवायद तेज हो गई है. दिल्ली से जयपुर तक इसे लेकर सुगबुगाहट और चर्चाओं का सिलसिला जारी है. राष्ट्रीय राजधानी से लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर तक पार्टी के वरिष्ठ नेता मन टटोलने में लगे हैं. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC venugopal) और प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay makan) के बीच इस मुद्दे पर चर्चा हुई है. वहीं, जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से भी पिछले 2-3 दिन में कई विधायक और मंत्री मिले हैं. जानकार सूत्रों के मुताबिक, सीएम मंत्रियों-विधायकों का मन टटोल रहे हैं और फीडबैक ले रहे हैं. सचिन पायलट (sachin pilot) दिल्ली में डेरा डाले हुए है. हाल में आए प्रदेश प्रभारी अजय माकन के बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि जून के अंत में या जुलाई माह में मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार किया जा सकता है.

आलाकमान जल्द खत्म करना चाहता है मसला

सचिन पायलट ने हाल ही में सुलह कमेटी द्वारा की जा रही देरी को लेकर सवाल उठाए थे, जिसके बाद राजनीति गर्म है. सचिन पायलट चाहते हैं कि उनके लोगों को जल्द से जल्द मंत्रिमंडल और राजनीतिक नियुक्तियों में जगह दी जाए. आलाकमान भी अब इस मुद्दे को लेकर गंभीर है. ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने के बाद पार्टी की किरकिरी हुई है. अब आलाकमान कोई रिस्क लेना नहीं चाहता है. वहीं पायलट खेमे की ओर से हो रही बार-बार बयानबाजी से भी पार्टी के विपरीत माहौल बन रहा है. जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी ने संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मसले को जल्द खत्म करने को कहा है. दिल्ली में डेरा जमाए बैठे पायलट की जल्द ही आलाकमान से भी मुलाकात हो सकती है और जल्द ही सुलह का फॉर्मूला भी तय हो सकता है.