- राजस्थान में फोन टैपिंग मामला एक बार फिर से गरमा गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को समन भेजा है.
जयपुर: पेगासस जासूसी मामले के सामने आने के बाद अब राजस्थान में फोन टैपिंग मामला एक बार फिर से गरमा गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया है.
जानकारी के मुताबिक, लोकेश को क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा और 24 जुलाई सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है. बता दें, इससे पहले सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है लेकिन उन्होंने कोरोना और स्वास्थ का हवाला देते हुए पेश होने से इंकार कर दिया था.
गजेंद्र सिंह शेखावत की एफआईआर से जुड़ा हुआ है मामला
आपको बता दें, राजस्थान फोन टैपिंग मामले गजेंद्र सिंह शेखावत की एफआईआर से जुड़ा हुआ है. गजेंद्र की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी पर 25 मार्च को मामला दर्ज किया था. उनका आरोप था कि फोन टैपिंग के जरिए उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई.