Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राज्यसभा से निलंबन के खिलाफ AAP नेता राघव चड्ढा ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा,


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था, जिसे लेकर राघव ने सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खटखटाए हैं। राघव चड्ढा को 11 अगस्त को राज्यसभा से निलंबित किया गया था। बता दें कि राघव चड्ढा के खिलाफ चार सांसदों ने विशेषाधिकार के उल्लंघन को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें राज्यसभा से निलंबित किया गया था।