- पश्चिम बंगाल में 2 मई को आए विधानसभा चुनाव परिणाम में राज्य की सत्ताधारी टीएमसी की शानदार विजयी हासिल हुई. लेकिन जैसे ही जीत की यह खबर सामने आई बंगाल में भारी लूटपाट, हिंसा और आगजनी देखने को मिली. बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं और समर्थकों के मारे जाने और घायल होने की इस हिंसा के दौरान खबर है. इसके बाद जहां गृह मंत्रालय की तरफ से रिपोर्ट की मांग की गई तो वहीं सुप्रीम कोर्ट में बंगाल हिंसा को लेकर मंगलवार को याचिका दायर की गई है.
बंगाल हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका
बीजेपी के नेता और सीनियर वकील गौरव भाटिया की तरफ से यह याचिका दायर की गई. इसमें फेसबुक में वीडियो अपलोड करने के तुरंत बाद मारे गए अभिजीत सरकार समेत दूसरे लोगों का उदाहरण दिया गया. इसके साथ ही, हिंसा की सीबीआई जांच की मांग की गई और राज्य सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट लेने की मांग की मांग की हुई.