पटना

रूपौली: बिजली करेंट लगने से वार्ड सदस्य की मौत


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। रूपौली थाना क्षेत्र के डोभामिलिक पंचायत स्थित वार्ड 03 चतरा बासा गांव निवासी वार्ड सदस्य दिलीप कुमार सिंह की मौत घर बिजली करेंट लगने से हो गई।करेंट की चपेट में आने के तत्काल बाद ही परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रूपौली पहुंचाया। जहाँ चिकित्सा पदाधिकारी ने जांच कर करेंट से आहत वार्ड सदस्य दिलीप कुमार सिंह मृत घोषित कर दिया।

मृतक वार्ड सदस्य दिलीप कुमार सिंह के पुत्र ने रेफरल अस्पताल में बताया कि घर में बिजली बल्व का तार जोड़ रहे थे कि बिजली करेंट लगने से जमीन पर गिर पड़े। आनन फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रूपौली पहुंचे। किन्तु देर हो चुकी थी जहाँ रास्ते में ही पिता की मौत हो चुकी थी।

मृतक वार्ड सदस्य अपने पीछे पत्नी पिंकी कुमारी, तीन पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ असमय काल कल्वित हो गए। अस्पताल परिसर में पत्नी पिंकी कुमारी और अन्य परिजनों के रोदन क्रंदन से हर पहुंचने वाले का आंखें नम हो जा रहा था।