News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय

रूस ने दी यूक्रेनी सेना को धमकी- जिंदा रहना चाहते हैं तो डाल दें हथियार


कीव, । रूस (Russia) की ओर से  यूक्रेन की सेना से तुरंत हथियार डाल देने को कहा गया है। इससे पहले पिछले माह मार्च में मारियूपोल में जंग कर रहे सेनाओं से भी ऐसा ही कहा गया था कि वे मोर्चे से हट जाएं और हार मान लें। इसके जवाब में  यूक्रेन ने कहा था कि हथियार डालने और सरेंडर करने का कोई सवाल नहीं उठता।