News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

लखीमपुर खीरी: किसान संगठनों पर SC सख्त, ‘कानून पर लगी रोक, फिर क्यों कर रहे हिंसक प्रदर्शन’


  1. Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद तनाव है। इस मामले की गूंज सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। दरअसल, किसान महापंचायत ने दिल्ली के जंतर-मंतर में सत्याग्रह की अनुमति के लिए याचिका दायर की है। इस पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च अदालत ने कहा कि जब लखीमपुर जैसी घटना होती है तो कोई जिम्मेदारी नहीं लेता। इसके साथ ही जजों ने कहा कि वे किसान महापंचायत को सत्याग्रह की अनुमति देने के बारे में अभी और विचार करेंगे। सुप्रीम कोर्ट यह भी देखेगा कि क्या विरोध करने का अधिकार पूर्ण अधिकार है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तीनों कृषि कानूनों लागू करने पर कोर्ट रोक लगा चुका है तो किसान संगठन क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं? सुनवाई के दौरान केंद्र की तरफ से पेश अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा लखीमपुर खीरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए आगे कोई विरोध नहीं होना चाहिए।