अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी का असर ग्लोबल कमोडिटी मार्केट दिख रहा है. इसलिए गोल्ड और सिल्वर में गिरावट आ रही है और इसका असर भारत में भी इसकी कीमतों पर पड़ रहा है. यही वजह है कि गुरुवार को गोल्ड और सिल्वर के दाम में यहां गिरावट दर्ज की गई.
एमसीएक्स में गोल्ड में गिरावट
एमसीएक्स में गुरुवार को गोल्ड 180 रुपये गिर कर 44,768 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर में 0.78 फीसदी यानी 527 रुपये की गिरावट आई और 67,473 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. गुरुवार को अहमदाबाद सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट 44970 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर 44804 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 208 रुपये की गिरावट के साथ 44,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,976 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 602 रुपये की तेजी के साथ 68,194 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
ग्लोबल मार्केट में भी गोल्ड में गिरावट
वहीं, ग्लोबल मार्केट में गोल्ड में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और 1734.16 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर में 0.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और 26.11 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. स्पॉट गोल्ड में 0.2 फीसदी की गिरावट आई और यह 1734.16 पर पहुंच गया. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर भी 1734.10 डॉलर पर स्थित रहा. इधर दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग गिर कर अब तक के न्यूनतम स्तर पर आ गई.
अमेरिका में दस साल के बॉन्ड यील्ड में इजाफे की वजह से गोल्ड सस्ता हो रहा है. निवेशक बॉन्ड की ओर ज्यादा रुख कर रहे हैं. बॉन्ड दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स की तुलना में ज्यादा सुरक्षित निवेश माना जाता है. कुछ निवेशक इस वक्त शेयर मार्केट पर भी फोकस किए हुए हैं. अगर बाजार और गिरता है तो गोल्ड में निवेश बढ़ेगा और इसकी कीमतें बढ़ सकती हैं.