- पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बीते बुधवार को पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं से रुबु हुए। इस दौरान लालू यादव का पुराना अंदाज नजर आया । बता दें कि 21 और 22 सिंतबर को पार्टी ने पटना में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था। इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। लालू यादव ने कहा कि राजद का हर कार्यकर्ता अपने घर पर भी पार्टी का झंडा लालटेन लगाए और साथ ही हर व्यक्ति के कंधे पर हरा गमछा हो और सिर पर हरे रंग की टोपी जरूर पहने। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस प्रशिक्षण शिविर की फोटो अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है।
एक ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि राजद के पास बहुत बड़ो सोशल केपिटल है। अब हमें राजद में बुद्धीजीवी केपिटल को बढ़ावा देना है। हमारा उद्देश्य पार्टी को राष्ट्रीय पहचान देना है। राजनीति के इस बदलते दौर में हमें भी अपने आप को बदलना है। इसी क्रम में ऐसे प्रशिक्षण शिविर चलते रहेंगे।