Latest

वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन बीमारी की चपेट में वरुण धवन


वरुण धवन की फिल्म भेड़िया जल्द रिलीज होने वाली है। फिल्म में वरुण मुख्य किरदार में हैं और वह भेड़िया बनते नजर आएंगे। उनके अपोजिट एक्ट्रेस कृति सेनन हैं। वरुण फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस बीच वरुण ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि वह वेस्टीबुलर हायपोफंक्शन नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। कुछ समय उन्हें काम से ब्रेक भी लिया था। वरुण धवन ने कहा कि कोरोना के बाद चीजें काफी बदल गई हैं। पैनडेमिक ने मानसिक रूप से सभी पर असर डाला है। इंडिया टुडे कॉन्कलेव में पहुंचे वरुण कहते हैं, ‘जिस पल कोरोना के बात जिंदगी सामान्य हुई आपको नहीं लगता कि हम फिर से उसी रेस में वापस चल पड़े? यहां कितने लोग कह सकते हैं कि वो बदल गए हैं? मैंने देखा है कि लोग पहले से ज्यादा मेहनत करने लगे हैं। असल में मैंने अपनी फिल्म जुग जुग जियो के लिए इतनी मेहनत की कि ऐसा लगा मैं चुनाव के लिए दौड़ रहा है। मुझे नहीं पता क्यों लेकिन मैंने खुद को काफी प्रेशर में लिया। ‘ वह आगे कहते हैं, ‘मुझे नहीं पता मुझे क्या हो गया है। मैं वेस्टीबुलर हाइपोफंक्शन से जूझ रहा हूं। इसमें आपका बैलेंस बिगड़ जाता है। मैंने खुद को पुश किया। हम बस इस रेस में भाग रहे हैं। कोई नहीं पूछ रहा क्यों? मुझे लगता है कि हम एक बड़े उद्देश्य की वजह से यहां हैं। मैं खुद को खोजने की कोशिश कर रहा हूं और उम्मीद है कि लोगों को भी अपना उद्देश्य मिलेगा।‘ वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन एक तरह का डिसऑर्डर है जिसमें कान के अंदर का बैलेंस सिस्टम फेल हो जाता है और ठीक से काम नहीं करता। वेस्टिबुलर सिस्टम कान के अंदर होता है और बैलेंस बनाए रखने के लिए आंखों और मांसपेशियो के साथ काम करता है। जब यह ठीक से काम नहीं करता है तो दिमाग को गलत संदेश भेजता है और व्यक्ति को बेचैनी या चक्कर आना शुरू हो सकता है।