नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल की। सेंसेक्स 339.67 अंक चढ़कर 64,452.32 पर शुरुआती कारोबार किया तो वहीं निफ्टी ने 92.8 अंक की तेजी के साथ 19,233.70 पर ट्रेड किया।
लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों सूचकांक सपाट कारोबार कर लाल निशान पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 44.50 अंक टूटकर 64,068.15 और निफ्टी 7.85 अंक गिरकर 19,133.05 पर ट्रेड कर रहा है।
सेंसेक्स के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर
फिलहाल सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर रहे हैं।
वहीं भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील और मारुति के शेयर टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर
एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डीज लैब, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स के शेयर टॉप गेनर रहे।
वहीं सनफार्मा, ओएनजीसी, LTIMindtree, आइसर मोटर्स, इंफोसिस, एमएंडएम, ब्रिटानिया, भारती एयरटेल के शेयर टॉप लूजर रहे।
अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?
एशियाई बाजारों में, टोक्यो हरे निशान में रहा, जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग नीचे कारोबार कर रहे थे। कल यानी सोमवार को अमेरिकी बाजार काफी बढ़त पर बंद हुए थे।
महंगा हुआ कच्चा तेल
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत चढ़कर 87.81 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,761.86 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
आपको बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 329.85 अंक चढ़कर 64,112.65 पर और निफ्टी 93.65 अंक चढ़कर 19,140.90 पर बंद हुआ था।