नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market) में सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को हरे निशान पर खुला है, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 438.12 अंकों (0.88 फीसदी) की तेजी के साथ 50,239.74 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी 134.60 अंक यानी 0.91 फीसदी ऊपर 14,855.90 के स्तर पर खुला।
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस करीब तीन फीसदी की बढ़त के साथ पहले स्थान पर रही। इसके बाद ओएनजीसी, एमएंडएम, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
दूसरी ओर, इंफोसिस और डॉ रेड्डीज जैसी कंपनियों में गिरावट रही। पिछले सत्र में सेंसेक्स 562.34 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,801.62 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 189.15 अंक यानी 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,721.30 अंक पर बंद हुआ।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफआईआई) बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे। उन्होंने 2,625.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी बढ़त में चल रहे थे। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.48 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।