शेयर बाजारों में धातु और पूंजीगत सामान कंपनियों के स्टॉक में भारी लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 848 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा था कि इसके अलावा मजबूत वैश्विक संकेतों ने भी घरेलू शेयर बाजारों को मजबूती दी।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Budget 2022 आने के एक दिन बाद शेयर मार्केट फिर जोर-शोर से खुला। Sensex बढ़कर 59,293 अंक पर खुला और खबर लिखे जाने तक 500 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। फायदे वाले शेयरों में BajajFinserv और नुकसान में Tech Mahindra था। उधर, निफ्टी 50 158 अंक ऊपर 17735 अंक पर कारोबार कर रहा था।
बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजारों में धातु और पूंजीगत सामान कंपनियों के स्टॉक में भारी लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 848 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा था कि इसके अलावा मजबूत वैश्विक संकेतों ने भी घरेलू शेयर बाजारों को मजबूती दी। दिन के कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 59,032.20 की ऊंचाई को छूने के बाद 848.40 अंक या 1.46 प्रतिशत बढ़कर 58,862.57 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 237 अंक या 1.37 प्रतिशत बढ़कर 17,576.85 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में सबसे अधिक 7.57 प्रतिशत की बढ़त टाटा स्टील में हुई। इसके अलावा सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और एचसीएल टेक भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, एसबीआई, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, मारुति और रिलायंस के शेयर गिरकर बंद हुए।