श्रीनगर, : श्रीनगर के नौहाट्टा इलाके के ख्वाजा बाजार में आज शुक्रवार दोपहर को संदिग्ध आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड हमला किया। गनिमत यह रही कि ग्रेनेड निशाने पर न फटकर सुरक्षाबलों से कुछ दूरी पर जाकर फटा। फिलहाल इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हमले के तुरंत बाद ही हमलावर लोगों की भीड़ का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए जबकि सुरक्षाबलों ने हमलावरों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी करना शुरू कर दिया है।
ग्रेनेड हमले के बाद पूरे बाजार को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रेनेड निशाने पर नहीं लगने की वजह से बाजार में मौजूद पुलिस व सीआरपीएफ जवान बाल-बाल बच गए। ग्रेनेड कुछ दुकानों के पास जाकर फटा, जिसकी वजह से दो दुकानों को क्षति पहुंची है। सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर ली है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। इसके अलावा पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है ताकि सुरक्षाबलों पर हमला करने वाले आतंकियों की पहचान की जा सके।