TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

श्रीनगर : चाडूरा में तलाशी अभियान केे दौरान लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार


श्रीनगर, : कश्मीर में बर्फबारी व बारिश की परवाह न करते हुए सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ अपना अभियान जारी रखा है। इसी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने आज वीरवार को जिला बडगाम के चाडूरा इलाके में एक तलाशी अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्तौल और दो मैगजीन भी मिले हैं। वह करीब तीन सप्ताह पहले ही आतंकी बना था।

पुलिस ने बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर सेना की मदद से चाडूरा में यह तलाशी अभियान चलाया था। इलाके में पहुंचते ही सुरक्षाबलों ने जब एक-एक कर मकानों की तलाशी लेना शुरू किया तो ये आतंकी वहां छिपा हुआ था। इससे पहले कि वह हथियारों का इस्तेमाल करता सुरक्षाबलों ने उसे वहीं दबोच लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने गिरफ्तार आतंकी की पहचान जाहिर न करने की बात करते हुए कहा कि उससे पूछताछ के आधार पर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। यदि हमने उसका नाम जाहिर कर दिया तो इससे अभियान प्रभावित हो सकता है। उन्होंने यह बताया कि पकड़ा गया आतंकी मूलत: दक्षिण कश्मीर में ममेंदर शोपियां का रहने वाला है।