Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

सर्वाइकल कैंसर रोधी वैक्सीन बनाएगी सीरम इंस्टीट्यूट, डीसीजीआइ से मांगी मंजूरी


नई दिल्ली, : सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एसआइआइ) ने देश के दवा नियामक से सर्वाइकल कैंसर रोधी वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए मंजूरी मांगी है। भारत की पहली क्वाड्रिवेलेंट हम्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (क्यूएचपीवी) पूरी तरह से स्वदेश में ही विकसित की गई है। कंपनी ने इसे ‘सर्ववैक’ ब्रांड नाम दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुणे स्थित एसआइआइ ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीओबी) की सहायता से इस वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण को पूरा करने के बाद भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआइ) से बाजार में बिक्री के लिए वैक्सीन का उत्पादन करने की अनुमति मांगी है।