Latest News खेल

सागर धनकड़ मर्डर केस : घटना के वक्त सुशील कुमार के पहने कपड़े बरामद


  • सागर धनकड़ हत्याकांड में पुलिस ने उन कपड़ों का बरामद कर लिया है, जो सुशील कुमार ने घटना के वक्त पहने हुए थे. पुलिस का कहना है कि जो वीडियो फुटेज पुलिस को मिली थी, उसमें पहलवान सुशील कुमार वही कपड़े पहने हुए दिख रहा है. अब पुलिस के लिए यही कपड़े बड़ा एविडेंस बनेंगे. इससे मामले की पड़ताल करने में पुलिस को भी मदद मिलेगी. चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो समूह आपस में भिड़ गए, जिससे 23 साल के पहलवान सागर धनखड़ की मौत हो गई थी. इस मामले में ओलंपियन सुशील कुमार को भी आरोपी बनाया गया था. सुशील कुमार फरार हो गया था. इसके बाद दिल्ली की अदालत ने सुशील कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया था. दिल्ली पुलिस ने 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक 2012 लंदन ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाले कुमार के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया था.

ओलंपियन सुशील कुमार को पिछले रविवार की सुबह दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया था. जब वह कुछ नकदी लेने आया था राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी से उसने स्कूटी भी उधार ली थी. दिल्ली पुलिस ने कुमार पर एक लाख रुपये उसके सहयोगी अजय पर 50,000 रुपये के इनाम रखा था. सुशील कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने छह दिन की हिरासत में भेज दिया था. उसके बाद पुलिस लगातार उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.