- पंजाब में सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी में अंदरुनी खींचतान जारी है. नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के तेवर में कोई नरमी नहीं दिख रही है. सूत्रों का कहना है कि सिद्धू का खुलकर समर्थन कर रहे विधायकों के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं.
पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh Sidhu) के साथ खुले तौर पर दिखाई दे रहे विधायकों के खिलाफ खुली फाइलों को लेकर अब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह एक बार फिर से कार्रवाई करने के मूड में हैं.
मोगा के कस्बा बाघापुराना के विधायक दर्शन बराड़ (Darshan Barar) पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब के होशियारपुर में अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर क्रैशर लगा रखा है और लगातार अवैध माइनिंग करके पंजाब सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके हैं.