Latest News नयी दिल्ली पंजाब मनोरंजन

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बोले मीका सिंह, कहा, ‘पंजाब के कई गायकों को गैंगस्टर्स से मिली है धमकी’


नई दिल्ली, Mika Singh On Sidhu Moosewala Murder: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हाल ही में पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गई थीl अब इसपर गायक मीका सिंह ने प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने बताया कि पंजाब के कई गायक है, जिन्हें दिन-प्रतिदिन धमकियां मिलती रहती हैंl मीका सिंह ने यह भी बताया कि उन्हें इस बात के लिए गिल्टी फील हो रहा है कि उन्होंने सिद्धू मूसेवाला से मुंबई शिफ्ट होने के लिए नहीं कहाl

गायक मीका सिंह सिद्धू मूसेवाला के निधन से दुखी हैं

दरअसल गायक मीका सिंह सिद्धू मूसेवाला के निधन से दुखी हैंl उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के मारे जाने के बाद सोशल मीडिया पर भी अपना दुख व्यक्त किया था और पंजाब में कलाकारों को टारगेट किए जाने की भी बात कही थीl

‘गिप्पी ग्रेवाल और मनकीरत ओलक को भी धमकियां मिल रही हैं’

मीका सिंह ने कहा, ‘इंडस्ट्री में सभी लोग शॉक में थे इस हादसे के बाद लेकिन मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि सिद्धू को ही धमकी नहीं मिल रही थीl कई पंजाबी गायकों को धमकियां मिल रही हैं, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल और मनकीरत ओलक भी शामिल हैl इस मर्डर से सभी को सचेत भी हो जाना चाहिएl’