Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

सिस्टम की लापरवाही सांसों पर भारी, गाजियाबाद में पांच साल में केवल 52 दिन मिली शुद्ध हवा


 

Hero Image

 साहिबाबाद। सिस्टम की लापरवाही से वायु प्रदूषण लोगों की सांसों पर वार कर रहा है। तमाम योजनाओं के दावे के बाद भी अधिकारी प्रदूषण रोकने में फेल साबित हो रहे हैं। उसी का नतीजा है कि बीते करीब चार वर्ष, आठ माह में केवल 52 दिन ही साफ हवा मिल सकी। बाकी दिन लोग शुद्ध हवा के लिए तरसे रहे।

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के क्षेत्रीय अधिकारियों ने वर्ष 2020 से लेकर अगस्त 2024 तक यानी बीते 1705 दिन की रिपोर्ट तैयार की। रिपोर्ट के अनुसार, कुल दिनों के सापेक्ष लोगों को तीन प्रतिशत दिन ही साफ हवा मिल सकी।