रांची

सीएम ने वेजिटेबल मार्केट और पटेल पार्क का किया उद्घाटन



रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार झारखंड का पहला वेजिटेबल मार्केट का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सब्जी खरीदने नागाबाबा खटाल आया करते थे, तब सब्जी बाजार में गंदगी देखकर काफी पीड़ा होती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के बीच में होने के बाद भी सब्जी बाजार की स्थिति गांव देहात के बाजार से खराब थी. पढ़े लिखे लोग जहां-तहां गाड़ी खड़ी कर देते हैं.आगे उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास रहता है कि हर चीज व्यवस्थित रहे, पर हम लोग खुद ही नियम तोड़ते हैं। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को कहा कि अपना बाजार समझते हुए इसका रखरखाव करें. यह आपका है इसकी जिम्मेदारी आपकी। वेजिटेबल मार्केट के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री हरमू स्थित सरदार पटेल पार्क का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने सरदार पटेल की 15 फीट की आदमकाय प्रतिमा का अनावरण भी किया। मौके पर सीएम ने कहा कि रांची कंक्रीट के जाल में तबदील होती जा रही है. हरियाली खत्म कर गंगनचुंबी बिल्डिंग बनाई जा रही है। आगे कहा कि हमें पर्यावरण को चुनौती नहीं देनी चाहिए. आत हरमू वासियों को पार्क की सौगात मिल रही है। लोग सरकारी चीजों को पराया समझते हैं, लेकिन मेरी अपील की है कि उसे अपनी चीज समझ कर सुरक्षा करें. उद्घाटन के मौके पर सांसद संजय सेठ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाया, विधायक सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर विकास सचिव विनय चैबे, नगर आयुक्त मुकेश कुमार मुख्यरूप से मौजूद थे।