, नई दिल्ली: । उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, शिक्षा, चिकित्सा, अपराध, बिजनेस, सोशल मीडिया पर वायरल टिप्पणियां, मानसून की जानकारी, रेलवे, राज्य, यूपी के सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरें आपको इस ब्लॉग में मिलेंगी…
11 July 2023
12:48:50 PM
अदालत में नहीं पेश हुईं एसडीएम ज्योति मौर्या
पारिवारिक न्यायालय में एसडीएम ज्योति मौर्या के तलाक की अर्जी की सुनवाई टल गई है। ज्योति मौर्या के अधिवक्ता की ओर से में कोर्ट में अर्जी देकर बताया गया कि छुट्टी न मिलने के कारण वह अदालत में नहीं पेश हो सकी। जिस पर कोर्ट ने 18 जुलाई की तिथि नियत किया।
12:23:48 PM
बर्थडे पार्टी में शामिल होने निकले युवक की मौत, हत्या का आरोप
, रायबरेली: मनषा देवी मंदिर के निकट रहने वाले आलोक सोनकर सोमवार की शाम अपने मित्र की बर्थडे पार्टी में शामिल होने खस्परी गया था। देर रात किसी हादसे में वह घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल मेे भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। उसके घर वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
गंल्ला मंडी में आढ़त का काम करने वाले व्यवसायी के बेटे का जन्मदिन खस्परी के पास फार्म हाउस में मनाया जा रहा था। आलोक उसी कार्यक्रम में शामिल होने घर से निकला था। रात में उसके घरवालों को सूचना मिली कि आलोक की जिला अस्पताल में मौत हो गई है। मुकेश नाम के युवक ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। भर्ती रजिस्टर में मुकेश ने जो नंबर दिया, वो लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। आलोक को कैसे चोट लगी, इस बारे में सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। सीओ सिटी वंदना सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि हादसे में आलोक घायल हुआ था। उसके घरवालों तहरीर देंगे, तो उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
12:20:49 PM
बाराबंकी में सिपाही पर चाकू से वार, पुलिस ने मुठभेड़ में 2 को किया गिरफ्तार
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कार चोरों ने एक सिपाही के पेट में चाकू से वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की तो फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घायल सिपाही को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
12:17:51 PM
रामपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़
Rampur News: कार में गोवंश भरकर काटने के लिए बाग में पहुंचे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घटना सोमवार रात स्वार क्षेत्र में हुई।
11:04:59 AM
लगातार हो रही बारिश के कारण मस्जिद का गुबंज टूटा
बहराइच: जिले में कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। वहीं देर रात हुई बारिश से कुंड्डस्पारा ग्राम पंचायत के मजरे मुड़की गांव में मस्जिद का गुंबज टूटकर गिर गया। किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। ग्रामीण कमरूदीन अजीम ने बताया लगभग 10 फिट गुम्मज टूटकर खण्ड खण्ड हो गया।
10:59:56 AM
नीलगाय से टकराई बाइक, ग्राम प्रधान की मृत्यु, एक गंभीर
देवरिया: जिले के तरकुलवा क्षेत्र में मठिया गुलहरिया के समीप सोमवार की रात करीब दस बजे नीलगाय से बाइक टकरा गई। जिससे ग्राम प्रधान की मृत्यु हो गई व बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
10:58:39 AM
वंदे भारत पर अराजकतत्वों ने चलाया पत्थर, खिड़कियों के शीशे चटके
Vande Bharat Train: गोरखपुर से लखनऊ जा रही 22549 नंबर की वंदे भारत ट्रेन पर मंगलवार को अराजकतत्वों ने दोनों तरफ से पत्थर चलाया। पत्थर लगने से कोच संख्या सी 1, सी 3 और एग्जीक्यूटिव कोच के चार खिड़कियों के शीशे चटक गए। पत्थर चलने के दौरान यात्री घबरा गए। कोच के अंदर अफरातफरी मच गई। किसी यात्री को चोट नहीं आई है।
10:56:19 AM
देवरिया पहुंचे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल
देवरिया: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का काफिला देवरिया पहुंच गया है. वह बिहार बॉर्डर स्थित देवरिया जिले के रतसिया कोठी स्थित बुद्ध पीजी कॉलेज के दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।