उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी में 322 करोड़ रुपये की 102 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि निकाय चुनाव के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार काम करती दिखाई देगी। योगी आदित्यनाथ ने झांसी के लक्ष्मी व्यायाम मंदिर मैदान पर आयोजित प्रबुद्ध वर्ग जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मंच से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी सौंपी जबकि ओडीओपी योजना के लाभार्थियों को चेक और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद किसी बड़े आयोजन के माध्यम से आपके साथ संवाद करने का अवसर यहां नहीं प्राप्त हो पाया था। विधानसभा चुनाव में झांसी के मतदाताओं ने भाजपा और पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास करते हुए सरकार गठन के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इसके लिए पूरे झांसी के लोगों को धन्यवाद देते हुए 322 करोड़ रूपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का यहां अवसर प्राप्त हुआ है। बुंदेलखंड सूखा, बदहाली, अराजकता और प्राकृतिक संसाधनों की लूट-खसोट के लिए जाना जाता था। प्राकृतिक सौंदर्य और संसाधनों से संपन्न होने के बावजूद कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा बुंदेलखंड की तस्वीर को खराब ढंग से प्रस्तुत किया जाता था। सीएम योगी ने कहा कि जब 2017 में मैं मुख्यमंत्री बना और पीएम से मिलने गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश का दौरा बुंदेलखंड से शुरू करें तो अच्छा होगा। जब मैं पहले दौरे पर बुंदेलखंड आया तो हमने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की घोषणा की। आज बुंदेलखंड विकास की नई ऊंचाइयों को छूता दिखाई दे रहा है। पीएम ने इसी साल बुंदेलखंड एक्सप्रेस को राष्ट्र को समर्पित किया। अब चित्रकूट से दिल्ली की दूरी पांच घंटे में तय हो जाती है। आज दूरी घट गई है। आवागमन आसान हो गया है। यहां पीने के पानी की बड़ी समस्या थी। भारत सरकार ने जल जीवन मिशन बनाया। आज स्थिति यह है कि बुंदेलखंड के हर घर तक हम शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने के करीब है। शुद्ध पेयजल का मतलब है आधी से अधिक बीमारी का दूर हो जाना। दवा का खर्चा बचेगा। बहू-बेटियों को दो किलोमीटर, पांच किलोमीटर, दस किलोमीटर पैदल नहीं जाना पडेगा। बुंदेलखंड की बड़ी समस्या का समाधान इससे हुआ है। सीएम ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के दो महत्वपूर्ण नोड झांसी और चित्रकूट में बन रहे हैं। भारत डायनामिक्स की एक महत्वपूर्ण यूनिट यहां स्थापित हो रही है। पीएम यहां आये थे और इसका शिलान्यास किया था। यह कार्यक्रम निरंतर चल रहा है। बुंदेलखंड डकैती से मुक्ता हुआ है और यहां से माफियाओं का बोलबाला खत्म हुआ है। यहां माफिया गरीबों की संपत्ति पर कब्जा कर लेते थे। व्यापारियों की संपत्ति को हड़प लेते थे। सत्ता की धमक दिखाकर प्रशासन को दरकिनार कर राह चलते लोगों का जीना हराम कर यहां के संसाधनों का लूट खसोट करते थे। सरकार ने ब्याज के साथ इसकी वसूली शुरू कर दी है। माफिया ने सरकारी संपत्ति को लूटा होगा, किसी गरीब और व्यापारी की संपत्ति को कब्जा किया होगा तो ब्याज सहित उसे खाली कराने की तैयारी चल रही है। माफियाओं की संपत्ति पर गरीबों के लिए आवास बनाएंगे, महिला संरक्षण गृह बनाएंगे। निकाय चुनाव के बाद ट्रिपल इंजन की सरकार काम करती दिखाई देगी। योजनाओं को लेकर तारतम्यता बनी रहे, इसके लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय निकाय में एक ही विचार धारा की सरकार होनी चाहिए।
Related Articles
मोदी-पुतिन की दोस्ती पर यूक्रेन ने निकाली भड़ास तो रूस ने किया पलटवार, कहा- जेलेंस्की युद्ध के राष्ट्रपति
Post Views: 197 नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस का दौरा किया। पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर थी। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को पसंद नहीं आई। उन्होंने पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात […]
पाकिस्तान के इलाके में गलती से जा गिरी मिसाइल पर भारत ने जताया खेद, रक्षा मंत्रालय ने कोर्ट आफ इंक्वायरी का भी दिया आदेश
Post Views: 706 नई दिल्ली, । पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को दावा किया था कि उसके पंजाब प्रांत के खानेवाल जिले के मियां चन्नू इलाके में भारत से एक मिसाइल आकर गिरी थी। इस पर अब भारत की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है। भारत ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि एक मिसाइल गलती से […]
गुरुग्राम में धार्मिक स्थल को असामाजिक तत्वों ने बनाया निशाना रात के अंधेरे में की आगजनी
Post Views: 296 गुरुग्राम,। गुरुग्राम में हिंसा का दौर अभी भी खत्म नहीं हो रहा है। रविवार की रात और सोमवार सुबह के बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने फिरोज गांधी कॉलोनी में स्थित एक धार्मिक स्थल को निशाना बनाया और आग लगा दी है। धार्मिक स्थल के केयरटेकर ने इस बात की सूचना पुलिस को दी […]