श्रीनगर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने मुंबई में जम्मू-कश्मीर बैंक के लिए वर्ष 2010 में 65 हजार वर्ग फुट में फैले कार्यालय परिसर को खरीदे जाने के मामले में श्रीनगर से मुंबई तक आठ जगहों पर एक साथ तलाशी ली। श्रीनगर, जम्मू, मुंबई और दिल्ली मेें हुई इस छापेमारी के दौरान सीबीआइ के अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के बैंक के तत्कालीन चेयरमैन डा हसीब द्राबु और तत्कालीन बैंक के कार्यकारी निदेशक एके मेहता, तत्कालीन निदेशक मोहम्मद इब्राहिम शादाद और विक्रांत कुठैला व तत्कालीन बैंक एस्टेट कमेटी के सदस्यों के घरों की तलाशी ली ली है।
सीबीआइ ने तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में डिजिटल सबूत, वित्तीय लेन-देन के दस्तावेज, विभिन्न बैंक खातों की पासबुक और बैंक लाकर की चाबियां बरादम की हैं। इस मामले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी प्रवर्तन निदेशालय ने बीते माह पूछताछ की थी। उमर अब्दुल्ला ने प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि करीब 12 साल पुराने मामले में मुझे तलब किया था। मेरे पास छिपाने को कुछ नहीं है। उन्हें जो सहयोग चाहिए वह मैं प्रदान करुंगा। सीबीआइ ने मुंबई में जम्मू-कश्मीर बैंक द्वारा वर्ष 2010 में आक्रुती गोल्ड बिल्डिंग में अपने लिए कार्यालय परिसर में खरीद की प्रक्रिया में तथाकथित धांधलियो की शिकायतों के आधार पर पहली नवंबर 2021 को मामला दर्ज कर छानबीन शुरु की थी।