बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल पर मुंबई में चार क्रिमिनल केस चल रहे हैं. दोनों बहने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं हैं. सुप्रीम कोर्ट से इन्होंने अपील की है कि उनके सभी केस को मुंबई से शिमला ट्रांसफर किया जाए. जिन चार केस की बात की गई है उनमें जावेद अख्तर का केस भी शामिल है.
अपनी याचिका में कंगना ने कहा है कि मुंबई में शिवसेना के नेताओं से उन्हें जान का खतरा है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि अभिनेत्री को शिवसेना के नेताओं से खतरा है इसलिए केस को हिमाचल ट्रांसफर किया जाए.
याचिका में कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार जान बूझकर उनका शोषण कर रही है. कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने ये भी दावा किया है कि ये सभी केस उनकी छवि को खराब करने की नियत के साथ किए गए हैं.