News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट में कोविड प्रबंधन मामले पर सुनवाई स्थगित, ऑक्सीजन व ड्रग आदि की सप्लाई का है मामला


  • नई दिल्ली, । कोविड-19 से जुड़े ऑक्सीजन, ड्रग समेत तमाम अन्य जरूरी सामग्रियों की सप्लाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई स्थगित कर दी गई है। आज वैक्सीनेशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जानी थी। रविवार शाम को केंद्र की ओर से इस मामले में 218 पेज के हलफनामे में कोर्ट के सभी सवालों के जवाब दिए गए थे। केंद्र ने कहा बड़े जनहित में ये फैसला कार्यपालिका पर छोड़ दिया जाए किसी भी न्यायिक हस्तक्षेप की इसमें जरूरत नहीं है।

बात दें कि अपनी वैक्सीनेशन नीति का का बचाव किया है। दरअसल इससे पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र से सवाल किया था कि केंद्र वैक्सीन की 100 फीसद खरीद खुद क्यों नहीं कर रहा जिसपर केंद्र ने कहा कि उसने 50 फीसदवैक्सीन की खरीद खुद करने की नीति बनाई है।